सरकारी बैंक को इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में एंट्री की हरी झंडी, RBI से मिली मंजूरी

अगर आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कस्‍टमर हैं तो यह खबर आपके ल‍िये है. जी हां, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को जनरली ग्रुप के साथ ज्‍वाइंट वेंचर के जर‍िये इंश्‍योरेंस ब‍िजनेस में एंट्री करने के ल‍िए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंक ने शुक्रवार को शेयर मार्केट को भेजी जानकारी में बताया क‍ि भारतीय रिजर्व बैंक ने 21 नवंबर 2024 के लेटर के जर‍िये मंजूरी दे दी है.

ज्‍वाइंट वेंचर के जर‍िये इंश्‍योरेंस ब‍िजनेस में एंट्री को मंजूरी
कंपनी की जानकारी के अनुसार, ‘…भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 21 नवंबर 2024 के अपने लेटर के जर‍िये एफजीआईआईसीएल और एफजीआईएलआईसीएल के तहत जनरली ग्रुप के साथ ज्‍वाइंट वेंचर के माध्यम से इंश्‍योरेंस ब‍िजनेस में बैंक के प्रवेश को मंजूरी दे दी है. इसके द्वारा निर्धारित शर्तों के लगातार अनुपालन और इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटर इरडा के अनुमोदन के अधीन है.’ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अक्टूबर में फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGIICL) और फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGILICL) में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी थी.

एफजीआईआईसीएल (FGIICL) अन्य इंश्‍योरेंस के अलावा पर्सनल इंश्‍योरेंस, कमर्श‍ियल वाणिज्यिक इंश्‍योरेंस, सोशल और रूरल इंश्‍योरेंस प्रदान करता है. एफजीआईएलआईसीएल बचत बीमा, निवेश योजना (ULIP), टर्म इंश्‍योरेंस स्‍कीम, हेल्‍थ स्वास्थ्य बीमा योजना, बाल योजना, सेवानिवृत्ति योजना, ग्रामीण बीमा योजना और समूह बीमा योजना प्रदान करता है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त की शुरुआत में घोषणा की कि वह लाइफ और जनरल इंश्‍योरेंस ब‍िजनेस में कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) की हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरा है.

Back to top button