गूगल करेगा कर्मचारियों की छंटनी, भारत पर भी पड़ेगा असर
गूगल करेगा कर्मचारियों की छंटनी, भारत पर भी पड़ेगा असर
गूगल अपनी भावी योजनाओं के तहत कंपनी से बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी (Google layoffs) करने जा रहा है। कर्मचारियों की छंटनी की वजह एआई बन रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी Ruth Porat ने कंपनी की भावी योजनाओं को लेकर एक इंटरनल मेमो भेजा है। इस मेमो ने कंपनी ने इस फैसले को लेकर एआई का जिक्र किया है।
टेक कंपनी गूगल ने कंपनी को लेकर नई योजनाओं का एलान किया है। इन योजनाओं के तहत कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी होगी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी ‘Ruth Porat’ ने कंपनी की भावी योजनाओं को लेकर एक इंटरनल मेमो भेजा है।
कर्मचारियों की छंटनी का लेना होगा कठिन फैसला
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी ‘Ruth Porat’ ने कर्मचारियों के लिए लिखा है कि टेक्नोलॉजी क्षेत्र एआई के साथ तेजी से बदल रहा है। एक बड़ी टेक कंपनी होने के साथ हमारे पास भी अपने ग्राहकों के लिए पहले से बेहतर प्रोडक्ट और सर्विस बनाने का मौका है। ऐसे में हमें कर्मचारियों की छंटनी (Google layoffs) जैसे कुछ मुश्किल फैसले भी लेने होंगे। मेमो में आगे लिखा गया है कि यह कंपनी और उसके टैलेंटेड कर्मचारियों के लिए दुखद है। हम जानते हैं कि यह बदलाव चैलेंजिंग होगा।
गूगल ने 28 कर्मचारियों को किया कंपनी से बाहर
गूगल से ही जुड़े एक दूसरे मामले में कंपनी ने 28 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ये वे कर्मचारी थे जो इजरायली सरकार के साथ गूगल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अपने कार्यालयों में धरना-प्रदर्शन में शामिल थे। कर्मचारियों की यह छंटनी अमेरिका में 9 कर्मचारियों को निलंबित करने और गिरफ्तार करने के बाद की गई है।
क्यों हुई कर्मचारियों की छंटनी
एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो जिन 28 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला गया है, उन्होंने इजरायली सरकार के लिए 1.2 बिलियन डॉलर के गूगल क्लाउड कॉन्ट्रैक्ट का विरोध किया है कंपनी ने एक इंटरनल मेमो (internal memo) में इस मामले को लेकर जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि इस तरह के बर्ताव की हमारी कंपनी में किसी तरह की जगह नहीं है इतना ही नहीं, कर्मचारियों का ऐसा बर्ताव हम नजरअंदाज भी नहीं करेंगे।