एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल देने वाला है बड़ा तोहफा
एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल देने वाला है बड़ा तोहफा
नई दिल्ली। मोबाइल की दुनिया में eSIM का लंबे समय से इस्तेमाल हो रहा है। यह एक डिजिटल सिम कार्ड है, जिसे सॉफ्टवेयर के जरिए एक्टिव करना होता है। आईफोन के बीच eSIM आसानी से ट्रांसफर भी हो जाता है। ऐसे में हर बार सिम को एक्टिवेट नहीं करना पड़ता। अब यही सुविधा Google भी देने जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक अब एंड्रॉयड डिवाइस के बीच भी eSIM को ट्रांसफर किया जा सकेगा। गूगल इसकी शुरुआत Pixel 8 के साथ करने जा रहा है, जिसके पिछले साल लॉन्च किया गया था। पिक्सल के अलावा सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के साथ भी यह सुविधा मिलेगी। पिछले साल गूगल ने MWC 2023 में इसकी घोषणा की थी और अब इसका अपडेट जारी किया जा रहा है। पिछले साल भी Pixel 8 में ई-सिम ट्रांसफर को देखा गया था। कहा जा रहा है कि भारत में भी एंड्रॉयड डिवाइस के बीच जल्द ही ई-सिम को ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी।