अच्छी खबर व्हाट्सएप का फीचर अब Intragram पर भी, 15 मिनट्स में मैसेज मिस्टेक को करे ठीक

अच्छी खबर व्हाट्सएप का फीचर अब Intragram पर भी, 15 मिनट्स में मैसेज मिस्टेक को करे ठीक

न्यू मीडिया के दौर में आज कल छोटे बड़े हर व्यक्ति के हाथ में अपको मोबाइल देखने को मिल जाएगा, सोशल मीडिया एक वरदान है जिसके द्वारा आप अपने अपनों से जुड़े रहते हैं, जैसे कि आपके दोस्त और फैमिली। सोशल मीडिया का सबसे पसंद किए जाने वाला ऐप हैं इंस्टाग्राम, लेकिन काई बार हम जल्दी जल्दी में चैट पर कुछ ऐसा लिख देते हैं जिससे अर्थ का अनर्थ हो जाता है, और बात बिगड़ जाती हैं, टाइपिंग की इस मिस्टेक को सुधारने का ऑप्शन नहीं होता और हम मैसेज को अनसेंड के देते हैं, लेकिन आज आपकी इस प्रोब्लम का रास्ता निकल आया, अब आप Instagram के नए अपडेट के बाद डायरेक्ट मैसेज (DM) में भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे। यदि आप किसी मैसेज को 15 मिनट तक एडिट नहीं करते हैं तो उसके बाद एडिट नहीं कर पाएंगे।

Instagram पर भेजे गए मैसेज को कैसे एडिट करें?

  • इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले अपने Instagram एप को अपडेट करें।
  • जिस मैसेज को एडिट करना चाहते हैं, उस मैसेज को थोड़ी देर दबाकर रखें। उसके बाद आपको edit का ऑप्शन दिखेगा।
  • उस पर क्लिक करें और मैसेज को एडिट करें।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप, एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले से ही मैसेज को एडिट करने की सुविधा हैं।

इसके अलावा, इंस्टाग्राम पर एक और नया फीचर आया है जिसके जरिए यूजर्स रीड रीसिप्ट (read receipts) को टर्न ऑफ कर सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के काम आएगा जो प्राइवेसी को लेकर काफी सजग रहते हैं। इसके अलावा, यूजर्स अब अपने फेवरिट स्टिकर्स को सेव भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर अब किसी टेक्स्ट मैसेज के जवाब में GIF, फोटो या वीडियो के साथ जवाब दे सकते हैं। इससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

Back to top button