युवती के साथ लूट, लुटेरे झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गए
ग्वालियर। शहर में रोजाना लुटेरे वारदातों को अंजाम दे रहे है और चार दिन से लगातार हो रहीं वारदातों के बाद भी पुलिस लुटेरों को पकड़ नहीं पा रही है। बीती रात जन्म दिन पार्टी में जा रही एक युवती से बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मारकर मोबाइल लूट ले गए। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के न्यू परिवार अस्पताल के पास की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। झांसी रोड थाना क्षेत्र के गड्डा वाला मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय आरती पुत्री हुकुम चंद्र प्रजापति बीते रोज अपनी चचेरी बहन मानवी, भतीजी सुनीधी और भतीजे अरब के साथ बुआ के घर कैंसर पहाडिया पर जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने के लिए जा रही थी। अभी वह माढरे की माता मंदिर के पास स्थित न्यू परिवार अस्पताल के पास पहुंची थी कि तभी उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया। वह मोबाइल रिसीव कर रही थी कि तभी पीछे से बाइक पर आए दो बदमाश झपट्टा मारकर उसका मोबाइल झपट ले गए। घटना का पता चलते ही उसने शोर मचाया, लेकिन तब तक बाइक सवार अपने वाहन को गति देकर भाग निकले। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिन मेेंं लुटेरों ने चार लूट की वारदातों को अंजमा दिया। तीन दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में कारोबारी पर कट्टा अड़ाकर नगदी लूटी, इसके अगले दिन लुटेरों ने इंदरगंज थाना क्षेत्र में जेल प्रहरी की पत्नी का मोबाइल लूटा था। इसके बाद राम मंदिर पर एक युवक का बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूट ले गए थे और चौथी घटना बीते रोज युवती का मोबाइल लूट को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस किसी भी लुटेरे की गर्दन नहीं नाप पाई है। लूट की वारदात के बाद पुलिस टीम आरोपियों के भागने और आने वाले रूट के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिससे उनकी पहचान हो सके और उन्हें पकड़ा जा सके।