हमास की कैद से छूटी बच्ची स्कूल पहुंची
नई दिल्ली। 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले के दौरान हमास आतंकियों ने 1200 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके अलावा 240 लोगों को अगवा कर लिया था। इनमें 60 की उम्र 18 साल से कम थी। इन्हीं बच्चों में एक थी 5 साल की एमेलिया अलोनी। पिछले हफ्ते सीजफायर और समझौते के दौरान हमास ने जिन लोगों को रिहा किया, उनमें एमेलिया और उनकी मां भी थीं। मंगलवार 5 दिसंबर को एमेलिया रिहाई के बाद पहली बार अपने किंडरगार्टन स्कूल पहुंची। इसके बाद जो हुआ वो बहुत भावुक कर देने वाला था।
7 अक्टूबर के हमले के बाद इजराइल में सिक्योरिटी से जुड़े
इंतजाम बिल्कुल नए सिरे से किए गए हैं। एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में तो यह और भी सख्त हैं। एमेलिया किबुत्ज में किंडरगार्टन की स्टूडेंट है। मंगलवार को एमेलिया दादा के साथ स्कूल पहुंची। उसकी टीचर आईं और गेट का ताला खोला। ताला खोलते ही उन्होंने ब्लू टी-शर्ट और पिंक ट्राउजर पहने मासूम एमेलिया को गले लगा लिया। कुछ क्षण वो उसे बांहों में समेटे रहीं।