नगरीय निकायों में एक-एक फायर मॉकड्रिल करायें – कलेक्टर

नगरीय निकायों में एक-एक फायर मॉकड्रिल करायें - कलेक्टर

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिये है कि गर्मियों को ध्यान में रखते हुये सभी नगरीय निकायों में एक-एक फायर मॉकड्रिल कराई जाये। इसके लिये नगर निगम कमिश्नर के मार्गदर्शन में यह कार्य कराया जाये। उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल करने के उपरांत उसका प्रचार-प्रसार भी होना चाहिये, ताकि जिले में कोई बड़ी घटना घटित न हो सके।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये समस्त जनपद सीईओ यह सुनिश्चित करें कि पिछली गर्मियों में आगजनि से बचने के लिये पंचायतों में टेंकरों के पीछे इंजन लगाकर बुझाने की व्यवस्था कराई गई थी। उसे पुनः देखे, जहां भी कोई रिपेयरिंग की जरूरत हो, तो उन्हें भी करायें। कलेक्टर ने कहा कि क्लस्टर स्तर पर वह टेंकर मौजूद रहे, उस टेंकर पर कोन ड्रायवर है, उसका नाम, मोबाइल नंबर, पंचायत, क्लस्टर और तहसील स्तर पर भी होना चाहिये।

Back to top button