महाप्रबन्धक श्री सतीश कुमार ने 10 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार
श्री हिमांशु मौर्य, बने माह नवम्बर, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
दिनांक 12.12.2023 को नवम्बर माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, श्री सतीश कुमार के द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 10 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. श्री के. के. योगी, लोको पायलट/झांसी/झांसी मण्डल 2. श्री आर. के. श्रीवास्तव, सह लोको पायलट/झांसी/झांसी मण्डल 3. श्री रविन्द्र, ट्रैक मेन्टेनर/पलवल, आगरा, मण्डल 4. श्री नवीन, ट्रैक मेन्टेनर/पलवल, आगरा, मण्डल 5. श्री सतीश, ट्रैक मेन्टेनर/कोसीकलां, आगरा, मण्डल 6. श्री हरिशचन्द्र, ट्रैक मेन्टेनर/कोसीकलां, आगरा, मण्डल 7. श्री विवेक कुमार, उप निरीक्षक आरपीएफ, प्रयागराज/प्रयागराज मण्डल 8. श्री बलराम मीना, ट्रेन मैनेजर/टूण्डला/प्रयागराज मण्डल 9. श्री राकेश कुमार-I, ट्रेन मैनेजर/टूण्डला/प्रयागराज मण्डल 10. श्री हिमांशु मौर्या, स्टेशन मास्टर/ सरायभूपत/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
श्री हिमांशु मौर्य, को माह नवम्बर, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि, दिनांक 15.11.23 को श्री हिमांशु मौर्य, 16.24 बजे की ड्यूटी में कार्यरत थे तभी समय 17.26 बजे 02570 के ट्रेन मैनेजर द्वारा वाकी टाकी पर गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली। इन्होंने तुरंत समय 17:28 बजे ओएचई ऑफ कराया तथा फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस को सूचित करते हुए जिलाधिकारी व अन्य रेल तथा सिविल अधिकारियों को सूचित किया। इन्होंने कोच को अलग करने में गार्ड एवं लोको पायलट की सहायता की। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग को समय 20.05 बजे बुझाया गया। इस प्रकार इन्होंने त्वरित कार्यवाही कर आग को और गंभीर होने से बचाया।
इस प्रकार श्री हिमांशु मौर्य ने अपने कर्तव्यों का उचित प्रकार से निर्वहन करते हुए रेलवे की छवि को उज्ज्वल बनाया।