भोपाल की पेबल बे कॉलोनी में गरबा का आयोजन

पेबल बे कॉलोनी में प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी 21 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार शारदीय नवरात्र की सप्तमी की शुभ अवसर पर पेबल बे कॉलोनी भोपाल द्वारा बड़े ही हर्ष उल्हास से गरबा उत्सव का आयोजन किया गया है सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर माता रानी जी की पूजा अर्चन आरती की गरबा पार्टिशिप मे शामिल होने वाले सभी छोटे बड़े ने माता की पूजन अर्चन किया गरबा नृत्य कर ने वाले ने पेबल बे रखरखाव सहकारी समिति के माध्यम से किया जाता है।पेबल बे कॉलोनी में 21 अक्टूबर दिन शनिवार को शाम 7 बजे से गरबा उत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया समस्त रहवासी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया, मातृशक्ति द्वारा गरबा कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई समिति के सदस्य प्रदीप राय, देवेंद्र चौहान, अनूप पाराशर, हरीश गुप्ता, अभय दुबे, धीरेंद्र सिंह, आलोक पांडे, रमेश पटेल, हिमाचल शर्मा, नीरज गुप्ता, अजीत माधवानी,सतीश देवनानी, एवं समस्त रहवासी पेबल बे बागमुगलिया के उपस्थित रहे।