मराठा कलार समाज द्वारा बुधवार को गणेश पूजन
मराठा कलार समाज द्वारा बुधवार को गणेश पूजन
श्री क्षत्रिय मरठा कलार समाज एवं श्री गणेश सहस्त्रबाहु मंदिर समिति भोपाल द्वारा श्री गणेश सहस्त्रबाहु मंदिर परिसर एकता पूरी अशोका गार्डन भोपाल में भगवान श्री गणेश जी की झांकी का आयोजन किया गया है। इसी शुभ अवसर पर भगवान श्री गणेश जी के विसर्जन के एक दिन पूर्व बुधवार 27/09/23 को प्रांत 10 बजे से भगवान पूजन अर्चन तथा भगवान श्री सत्यनारायण एवं भगवान श्री सहस्त्रबाहु की कथा पाठ आरती स्वजातीय संत गुरुदेव श्री स्वामी पूर्णानंद सरस्वती महाराज जी के मुखारविंद से किया जाएगा अंत में प्रसादी वितरण किया जायेगा