मरठा कलार समाज द्वारा आज गणेश पूजन संपन्न
मरठा कलार समाज द्वारा आज गणेश पूजन संपन्न
श्री क्षत्रिय मरठा कलार समाज एवं श्री गणेश सहस्त्रबाहु सांस्कृतिक जनकल्याण समिति भोपाल द्वारा श्री गणेश सहस्त्रबाहु मंदिर परिसर एकता पूरी अशोका गार्डन भोपाल में भगवान श्री गणेश जी की झांकी का आयोजन किया गया है। इसी शुभ अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा विर्सजन के एक दिन पूर्व आज बुधवार 27/09/23 को भगवान पूजन अर्चन का आयोजन किया गया।समिति के मिडिया प्रभारी सुधाकर राऊत ने बताया कि सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री गणेश जी भगवान श्री शिव जी भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी पूजन अर्चन कलार समाज के संत स्वजातीय संत गुरुजी श्री स्वामी पूर्णानंद सरस्वती महाराज जी द्वारा किया गया जिसके बाद भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी एवं भगवान श्री सत्यनारायण जी की कथा का पाठ,हवन भगवान जी की आरती स्वामी जी के मुखारविद से किया गया अंत में प्रसादी वितरण किया गया और समाज जन ने स्वामी पूर्णानंद सरस्वती महाराज जी को तिलक लगाकर सादर प्रणाम किया गया और स्वामी जी ने उपस्थित सभी सामाजिक सदस्यो को अपना शुभ आशीष प्रदान किया गया बाद में स्वामी जी अपने अगले कार्यक्रम के अंतर्गत हरदा के लिए रवाना हो गए।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजन सेवईवार,संयोजक रमेश गंगभोज,उपाध्यक्ष रामाराव राऊत,कोषाध्यक्ष फूलचंद सेवईवार,सस्थापक सदस्य सुंदर लाल बारेवार,सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व माहसचिव धनेन्द्र धुवारे,महिला समिति की अध्यक्ष कला गंगभोज,संयोजक नागी डोहारे,कोषाध्यक्ष संगीता राऊत,पूर्व अध्यक्ष सुनीता धुवारे,निशा धुवारे,सदस्य सिंधु डोहारे,सुनीता राऊत,सहित अनेक सामाजिक एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे l