70 साल से गांधी परिवार धारा 370 को गोदी में लेकर बैठा था : अमित शाह

70 साल से गांधी परिवार धारा 370 को गोदी में लेकर बैठा था : अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता खड़गे कहते हैं कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान वालों को कश्मीर से क्या लेना देना है खड़गे साहब आपको बता दें कि रायबरेली का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है उन्होंने कहा कश्मीर से धारा 370 हटनी चाहिए थी कि नहीं हटनी चाहिए थी 70 साल से गांधी परिवार धारा 370 को बच्चों की तरह गोदी में लेकर बैठा था।

भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में रायबरेली पहुंचे देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं बहन प्रियंका का भाषण सुन रहा था उन्होंने कहा मैं परिवार से वोट मांगने आई हूं बात तो सही है रायबरेली वालों ने सालों से गांधी नेहरू परिवार को जिताया मगर 5 साल तक यहां से चुनकर जाने के बाद गांधी परिवार ने यहां आकर नहीं देखा। अमित शाह ने प्रियंका गांधी का नाम लेते हुए कहा कि यह घर परिवार आपका है लेकिन हमारा भाई दिनेश हर जगह पहुंचा है उन्होंने कहा कि आज यहां शहजादे वोट मांगने आए हैं इतने साल साल से आप लोग वोट दे रहे हो सांसद निधि से आपको क्या मिला है? मैं पूरा हिसाब लेकर आया हूं अगर खर्च नहीं हुआ तो कहां गया है पूरे यूपी में पीएम मोदी ने विकास की बहार चलाई है मगर गांधी परिवार विकास को रायबरेली में घुसने नहीं दे रहा है।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता खड़गे कहते हैं कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान वालों को कश्मीर से क्या लेना देना है खड़गे साहब आपको बता दें कि रायबरेली का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है उन्होंने कहा कश्मीर से धारा 370 हटनी चाहिए थी कि नहीं हटनी चाहिए थी 70 साल से गांधी परिवार धारा 370 को बच्चों की तरह गोदी में लेकर बैठा था।

Back to top button