विश्व एडस दिवस के पखवाड़े का आयोजन चैरिटेबल नर्सिंग कॉलेज में किया
मुरैना 13 दिसम्बर 2023/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा के निर्देशानुसार डीएचओ डॉ. धर्मेद्र गुप्ता, के मार्गदर्शन में बुधवार को विश्व एडस दिवस के पखवाड़े का आयोजन चैरिटेबल नर्सिंग कॉलेज में किया। जिसमें एड्स के लक्षण, बचाव और किन-किन कारणों से फैलता है और जांच कहां होती है, ईलाज द्वारा कैसे बचा जा सकता है और जागरूकता से बहुत बचाव होता है, आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आरएल नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य, डिप्टी मीडिया ऑफीसर श्रीमती रामलली माहौर, नर्सिंग कॉलेज के सभी छात्र-छात्रायें मौजूद थीं।