पूर्व सीएम कमलनाथ और सोहनलाल बाल्मीकि ने ली विधायक पद की शपथ

पूर्व सीएम कमलनाथ और सोहनलाल बाल्मीकि ने ली विधायक पद की शपथ

भोपाल। एक माह आठ दिन की देरी से ही सही आखिरकार मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को विधायक पद की शपथ ले ली है। वे छिंदवाड़ा से विधायक चुने गए हैं। उनके साथ छिंदवाड़ा की ही परासिया सीट से विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने भी शपथ ग्रहण की।विधान सभा अध्‍यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दोनों विधायकों को सदस्‍यता की शपथ दिलाई।

इससे पहले 18 और 19 दिसंबर को विधानसभा के 227 विधायकों ने शपथ ली थी। उनसे पहले गोपाल भार्गव शपथ ले चुके थे।विदेश दौरे पर होने के कारण कमलनाथ और सोहनलाल की शपथ नही हो पायी थी। इस आश्‍य की सूचना सदस्‍यों ने सदन को दे दिया था।शपथ ग्रहण के मौके पर दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव, पीसी शर्मा, आर के दोगने मौजूद रहे। कमलनाथ की गाड़ी में दिग्विजय सिंह भी सदन तक साथ गये थे।

Back to top button