फ्लैग -जनआशीर्वाद यात्रा को मिल रहा समर्थन, बढ़ रही भाजपा की ताकत
फ्लैग -जनआशीर्वाद यात्रा को मिल रहा समर्थन, बढ़ रही भाजपा की ताकत
देश में मोदी प्रदेश में शिवराज से ही होगा पूरा विकास -सांवत
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा का चेहरा शिवराज सिंह चौहान बने हुए हैं। मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत यात्रा में शामिल हुए। सावंत ने कहा कि यूपीए ने अभी गठबंधन का नाम बदला है, जल्द ही राहुल गांधी भी अपना नाम बदलेंगे। वे बोले नाम बदलने से
नीति और कर्म नहीं बदल जाते। उन्होंने ये भी कहा कि सनातन विरोधियों को हमें भगाना पड़ेगा। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज भी कह चुके हैं कि सनातन
का विरोध करने वाले खुद मिट जाएंगे। सांवत ने मध्यप्रदेश सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि इसने नक्सलवाद और माफिया को ख़त्म किया है। वे बोले
शिवराज सरकार ने पिछले 18 सालों में किया 50 साल में कभी नहीं हुआ।
जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए सांवत ने जुलवानिया में एक सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन पार्टी के नेता के पुत्र सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कर रहे हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के पुत्र उसका समर्थन कर रहे हैं यह उनकी नियत बताती है। प्रमोद सावंत ने कहा कि जुलवानिया के कार्यकर्ताओं ने कमल के फूल को जिता कर भोपाल भेजा तो मैं सबको गोवा आने का टिकट दूंगा। मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की जिम्मेदारी आपकी है बस आप किसी की बहकावे में ना आएं।
डबल इंजिन जरुरी
प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रदेश ने केंद्र में मोदी और प्रदेश में शिवराज को हमेशा प्यार दिया।आज 10 साल की बीजेपी की सरकार ने जो कर दिखाया है वो प्रत्यक्ष रूप से सबके सामने है ,डबल इंजन के कारण ही 5 लाख किलो मीटर सड़क मध्य प्रदेश में बनीहै. सबसे ज्यादा पैसा मध्य प्रदेश को मिला और शिवराज सरकार ने काफी अच्छा विकास किया।