कराची के शॉपिंग मॉल में आग, 11 की मौत

कराची। पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार को एक मॉल में आग लग गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। 22 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
कराची के मेयर बैरिस्टर मुर्तजा वहाब ने पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज को बताया कि राशिद मिन्हास रोड पर आरजे मॉल में यह आग लगी। मॉल की बिल्डिंग में कई लोग फंसे हुए हैं। फायर ब्रिगेड ने करीब 50 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हुई है।
जियो न्यूज के मुताबिक, कराची में बनी 90 प्रतिशत इमारतों में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं हैं। इस घटना के बाद सरकार पर लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। एक दमकलकर्मी ने कहा- आग काफी तेजी से फैली। खबर मिलने के बाद हम फौरन मॉल पहुंचे। आग बुझाने में 8 दमकल की गाड़ियां लग गईं। यहां वीकएंड की वजह से काफी भीड़ थी। आग सुबह करीब 7 बजे मॉल के दूसरे फ्लोर पर लगी। यह 6वें फ्लोर तक फैल गई। जियो न्यूज के मुताबिक, मॉल की बिल्डिंग में कॉल सेंटर और सॉफ्टवेयर हाउस भी था। यहां एयरकंडिशनर पूरे 24 घंटे चलते थे। दमकलकर्मियों का मानना है कि आग लगने की वजह एसी हो सकते हैं। हालांकि आग लगने की असल वजह के बारे में पता किया जा रहा है।