प्रदूषण फैलाने वालों से वसूला 5 लाख 73 हजार रूपये का जुर्माना, कार्यवाही जारी

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ने लगा है कि यहां की हवा जहरीली होने लगी है। शाम के समय शहर में लोगों की आंखों में जलन होने लगी है और वायु प्रदूषण की वजह से बीमारियां भी जन्म लेने लगी हैं। लोगों का दम भी घुटने लगा है। इस खतरनाक स्थिति को देखते हुये कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने स्वयं पहल करते हुए निगम अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करने के लिए निर्देशित किया है। मंगलवार को मीटिंग लेने के बाद बुधवार को कलेक्टर श्री सिंह निगमायुक्त हर्ष सिंह व भवन अधिकारी पवन सिंघल के साथ उन निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे जिनके वायु प्रदूषण का खतरा पैदा हो रहा है। कलेक्टर श्री सिंह के साथ निगमायुक्त हर्ष सिंह भी ग्वालियर वासियों को समझाइश दे रहे हैं। इसके बाद भी स्थिति में सुधार कम देखने को मिल रहा है।

बुधवार को  भवन स्वामी  राजेन्द्र सचेती, न्यूट्रिक कंसट्रक्शन पर   एक लाख रुपये के जुर्माने किये गये हैं। रेशम गुलाब चन्द्र, ओहदपुर मार्ग पर राशि रू. 75 हजार रुपये एवं डॉ. शैलेन्द्र सिंह, जलालपुर रोड पर राशि रू.50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इसी प्रकार मल्टीलेवल पार्किंग महाराज बाड़ा के निर्माण कार्य को बंद कराकर समुचित प्रबंध करने एवं एयरपोर्ट पर डस्ट प्रबंधन करने हेतु संबंधितों को निर्देश दिये गये हैं, साथ ही पुराना पुलिस थाना जनकगंज के डिस्मेंटल किये जा रहे कार्य को बंद करवाया गया। बुधवार की   कार्यवाही में नगर निगम द्वारा लगभग राशि रू 4,92,000/- का जुर्माना किया गया है एवं ग्रीन नेट से भवनों को कवर्ड करवाया गया है। सुरक्षा के नियमों का पालन करने के निर्देश  अधिकारियों ने दिये हैं।

नियंत्रण के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। जिसमें कचरा जलाने वालों एवं अन्य प्रकार से प्रदूषण फैलाने वालों की लगभग 87 रसीदें काटकर 43000 रूपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही फूलबाग क्षेत्र में पॉल्यूषन कंट्रोल बोर्ड द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से लगाये गए जांच प्रदूषण जांच षिविर वाहनों की जांच कर प्रदूषण फैला रहे वाहनेां से लगभग 38000 हजार रूपये का जुर्माना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button