भोपाल में मतगणना की फाइनल रिहल्‍सल दो दिसंबर को, कुल 880 कर्मचारी सीखेंगे मतगण्‍ना का ककहरा

भोपाल में मतगणना की फाइनल रिहल्‍सल दो दिसंबर को, कुल 880 कर्मचारी सीखेंगे मतगण्‍ना का ककहरा

भोपाल। राजधानी भोपाल की सातों विधानसभा के काउंटिंग की तैयारी जोरो पर चल रही है।बता दे कि इस कार्य में कुल 880 कर्मचारियों को एक फेस की काउंटिंग की ट्रेनिंग दी जा चुकी है, जबकि फाइनल ट्रेनिंग 2 दिसंबर को दी जानी है। इसी दिन उन्हें आईडी कार्ड भी दे दिए जाएंगे। ताकि, वे 3 दिसंबर की सुबह पुरानी जेल में बने स्ट्रॉन्ग रूम में बिना किसी परेशानी के पहुंच सके।

इससे पहले 30 नवंबर को ट्रेनिंग होनी थी, लेकिन कर्मचारियों को फिर से आईडी कार्ड के लिए बुलाया जाता। इसलिए फाइनल ट्रेनिंग की तारीख दो दिन आगे बढ़ा दी। अब यह 2 दिसंबर को तय की गई है।

कुल 3 घंटे होगी ट्रेनिंग
पुरानी वि धान सभा के पास स्थित एमवीएम कॉलेज में दोपहर 12 से 3 बजे तक ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग लेने वाले कर्मचारियों को पहले से विधानसभाएं अलॉर्ट कर दी जाएगी। इसलिए वे विधानसभावार बनाए गए रूम में ही बैठेंगे। यानी, बैरसिया, भोपाल उत्तर, नरेला, दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य और गोविंदपुरा, हुजूर विधानसभा के लिए अलग-अलग रूम रहेंगे।

फाइनल ट्रेनिंग
डाक मतपत्रों की गिनती की प्रक्रिया क्या रहेगी, ईवीएम से वोटों की गिनती कैसे की जाएगी समेत काउंटिंग से जुड़े हर बिंदू को कर्मचारियों को बताया जाएगा। यह जानकारी बारीकीं से दी जाएगी। ताकि, काउंटिंग के दौरान किसी प्रकार की दिक्कतें न हो।

पुरानी जेल में ही होनी है मतगणना
पुरानी जेल में 3 दिसंबर को काउंटिंग होगी। सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। वहीं, सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। काउंटिंग में करीब 700 कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। वहीं, 180 कर्मचारी रिजर्व रहेंगे। इन्हें बुधवार को जिला पंचायत में ट्रेनिंग दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button