बलौदा बाजार में उग्र प्रदर्शन, कलेक्टर-SP दफ्तर में आगजनी

बलौदा बाजार में उग्र प्रदर्शन, कलेक्टर-SP दफ्तर में आगजनी

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सतनाम समाज के लोगों के विरोध प्रदर्शन ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ की और आसपास खड़े वाहनों को जला दिया. इस हिंसक प्रदर्शन में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार, गिरौधपुरी में जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में सतनामी समाज प्रदर्शन कर रहा था हालांकि, इस हिंसक प्रदर्शन में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ है जानकारी के अनुसार बीते दिनों अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था।

सतनामी समाज के करीब हजारों लोग इसके विरोध में कई दिनों से विरोध कर रहे थे सोमवार को सभी प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत कार्यालय का घेराव करने निकले थे इसी दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और कलेक्टर परिसर में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने वहां खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है।

सतनामी समाज के लोग जैतखाम तोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं जैतखाम छत्तीसगढ़ की बोली भाषा का शब्द है जैत यानी जय और खाम यानी खंभा, जैतखाम मूलरूप से सतनामी पंथ के ध्वज का नाम है जो उनके संप्रदाय का प्रतीक है आमतौर पर सतनाम समुदाय के लोग मोहल्ले या गांव में किसी चबूतरे या प्रमुख स्थल पर खंभे में सफेद झंडा लगाते हैं छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा जैतखाम गिरौधपुरी में है इसकी ऊंचाई 77 मीटर है यह कुतुब मीनार से भी ऊंचा हैं।

पथराव के दौरान पुलिसकर्मी खुद की जान बचाकर कार्यालयों में छिपे रहे। बताया जा रहा है कि भीड़ उग्र हो रही थी, लेकिन लाठीचार्ज के आदेश नहीं मिले। इसके चलते पुलिसकर्मियों को वहां से भागना पड़ा।

Back to top button