MSP कानून की सुविधा, जानिए राहुल गांधी के किसानों से क्या क्या वादे किए?
MSP कानून की सुविधा, जानिए राहुल गांधी के किसानों से क्या क्या वादे किए?
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सभी पार्टियां वैसे-वैसे वोटरों को लुभाने और अपने तरफ खींचने के लिए चुनावी वादे किये जा रहे हैं। कुछ नेता इन वादों को मोदी की गारंटी बता रहे हैं तो कोई इसे अपने वचन बता रहें है। इसी कड़ी में कांग्रेस महिलाओं, युवाओं और किसानों से अलग-अलग वादे कर रही है और किसानों को पांच गारंटी दी है। कभी अपने रैली ने तो कभी सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल अपनी बात आम लोगों तक पहुंचा रहें हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, देश के सभी अन्नदाताओं को मेरा प्रणाम! कांग्रेस आपके लिए 5 ऐसी गारंटियां लेकर आई है जो आपकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी।
1. MSP को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्ज़ा देने की गारंटी।
2. किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी ‘कृषि ऋण माफ़ी आयोग’ बनाने की गारंटी।
3. बीमा योजना में परिवर्तन कर फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की गारंटी।
4. किसानों के हित को आगे रखते हुए एक नई आयात-निर्यात नीति बनाने की गारंटी।
5. कृषि सामग्रियों से GST हटा कर किसानों को GST मुक्त बनाने की गारंटी।
जैसा कि आप जानते है कि बीते कई दिनों से किसान मोर्चा कर रहें हैं ताकि उनकी मांग पूरी हो जाए, क्या राहुल गांधी ने उनकी मन की बात की? और क्या यह योजनाएं उन्हें आने वाले चुनाव में वोट दिया सकते हैं, यह बड़ा सवाल है।
चलिए अब जानते है कि राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले युवाओं के लिए का ऐलान किए, युवाओं के लिए ऐलान करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “देश के युवाओं! कांग्रेस आपको 5 ऐतिहासिक गारंटियां दे रही है जो आपकी तकदीर बदल देगी।”
1. भर्ती भरोसा : 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी।
2. पहली नौकरी पक्की : हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रू प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी।
3. पेपर लीक से मुक्ति : पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी।
4. GIG इकॉनोमी में सामाजिक सुरक्षा : GIG इकॉनोमी की वर्क फोर्स के लिए काम की बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी।
5. युवा रोशनी : ₹5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से ज़िला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी। युवाओं के सपनों को हकीकत बनाना कांग्रेस का संकल्प है।