एग्जिट पोल केवल माहौल बनाने के लिए था – कमलनाथ; कांग्रेस के उम्मीदवारों से मिले कमलनाथ हार पर हुई चर्चा
एग्जिट पोल केवल माहौल बनाने के लिए था – कमलनाथ; कांग्रेस के उम्मीदवारों से मिले कमलनाथ हार पर हुई चर्चा

भोपाल। चुनाव परिणाम आ जाने के बाद कांग्रेस पार्टी में घोर निराशा का माहौल है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सभी उम्मीदवारों को बुलाया था और उनके अनुभव को जाना सुना । पीसीसी चीफ कमलनाथ सभी से विधानसभा चुनाव में मिली जीत-हार पर चर्चा किये ।
इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा, ‘मुझे कुछ विधायकों ने बताया कि उन्हें अपने गांव में 50 वोट मिले। यह कैसे हो सकता है। जिसको पहले से परिणाम पता था, उसने एग्जिट पोल बनवाया होगा। उनका कहना था कि सच बात तो यह है कि एग्जिट पोल तो माहौल बनाने के लिए था।’
उन्होंने कहा, अभी सभी से चर्चा कर रहे हैं। हारे और जीते सभी प्रत्याशियों को बुलाया है। कांग्रेस नेताओं के इवीएम हैक होने की बात पर बोले, सभी की बात सुन लूं, फिर किसी फैसले पर आना सही होगा। आप भी जानते हैं कि क्या माहौल था, मुझसे नहीं, मप्र की आम जनता से पूछिए।’
कांग्रेस के सूत्र बता रहे हैं कि संभावना इस बात की जताई जा रही है कि आज या कल में दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर कमलनाथ अपना इस्तीफा दे सकते हैं। कुछ सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि पार्टी और गांधी परिवार कमलनाथ के तानाशाही रवैये से काफी नाराज चल रहा है।
ईवीएम में गड़बड़ी हुई- डॉ. गोविंद सिंह
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा चुनाव परिणाम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में ऐलान किया था कि बीजेपी की सीटें 300 के पार आएंगी। उनके इस बयान के बाद 300 सीटें आईं। यूपी के विधानसभा चुनाव में सपा की लहर थी, तब पीएम मोदी ने कहा था दो तिहाई से सरकार बनाएंगे। यूपी में बीजेपी की सरकार बन गई। इवीएम हैक करके परिणाम बदले गए।