एग्जिट पोल बंगाल, हिमांचल में पूरी तरह फेल हुआ – सज्जन वर्मा
एग्जिट पोल बंगाल, हिमांचल में पूरी तरह फेल हुआ – सज्जन वर्मा
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एग्जिट पोल के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे पूरी तरह फेल बताया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- मैंने स्पष्ट कहा है कि एग्जिट पोल पर हमें विश्वास है लेकिन, इसके साथ में प्रीपेड पोल भी हुआ है। उसका आंकलन भी आया है।
श्री वर्मा ने कहा एग्जिट पोल जिन संस्थाओं ने ईमानदारी से किया है उन पर इसलिए विश्वास है क्योंकि, बंगाल से लेकर हिमाचल, कर्नाटक के चुनाव में जो सर्वे उन्होंने किया था जो एग्जिट पोल उन्होंने दर्शाए थे वे लगभग अमूमन सही निकले थे। लेकिन प्रीपेड पोल वाले बंगाल में भी फेल हुए, हिमाचल में भी फेल हुए कर्नाटक में भी फेल हुए। ये तीनों जगह बीजेपी की सरकार बना रहे थे। तीनों जगह मुंह की खाना पड़ी। तो अभी जो एग्जिट पोल आए हैं सही संस्थाओं के पोल पर हमें विश्वास है। और स्पष्ट रूप से कांग्रेस सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है।