पार्टी का हर कार्यकर्ता अर्जुन की तरह लक्ष्‍य पर ध्‍यान दें – कमलनाथ; एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को हौसला बढाया

पार्टी का हर कार्यकर्ता अर्जुन की तरह लक्ष्‍य पर ध्‍यान दें – कमलनाथ; एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को हौसला बढाया

भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव के परिणाम अभी आये तो नहीं हैं लेकिन एक सवाल सभी के मन में चल रहा है कि प्रदेश में अगली सरकार किसकी बनेगी। भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी अपनी पार्टी की सरकार बनाने के दावे मतदान से बहुत पहले से कर रहे हैं, पिछले दिनों सामने आये कुछ सर्वे में कांग्रेस की सरकार बनाते दिखाई गई लेकिन जो एक्जिट पोल सामने आया है उससे प्रदेश का सियासी समीकरण बदला हुआ नजर आ रहा है। पूरा माहौल कुछ बदला सा नजर आ रहा है। खास बात यह है कि तीन दिसंबर को आने वाला चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहित करते हुए एक ट्वीट किया है।नाथ ने कहा है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता अर्जुन की तरह नशिानेपर अपनी नजर रखे।यह राज्‍य विजन से चलता है न कि टेलिबिजन से ।

एक्जिट पोल के नतीजों से गर्माया सियासी माहौल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को कांग्रेस कार्यकर्ता भावी मुख्यमंत्री मानते हैं, कांग्रेस के बड़े नेताओं की तरह ही पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरा विश्वास है कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है लेकिन आज जो कुछ एक्जिट पोल के नतीजे सामने आये उसने सियासी माहौल को पलट दिया है, माहौल को भांपते हुए कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए उन्हें अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान देने की नसीहत दी है।

कार्यकर्ताओं को अर्जुन का नसीहत
कमलनाथ ने ट्वीट किया – “कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूँ, आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी। मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं। बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं। आपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button