Moto Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion की हुई एंट्री
Moto Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion की हुई एंट्री
Moto Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion ग्लोबली लॉन्च हो चुके हैं। फ्यूजन को Forest Blue Hot Pink और Marshmallow Blue कलर में लाया गया है और अल्ट्रा में Nordic Wood Forest Gray और Peach Fuzz कलर ऑप्शन मिलते हैं। दोनों ही फोन के भारत लॉन्च को लेकर कोई अपडेट नहीं है। उम्मीद है कि अगले कुछ समय में इन्हें यहां भी लॉन्च कर दिया जाएगा।
स्मार्टफोन मेकर ‘मोटोरोला’ ने ग्लोबल मार्केट के लिए पावरफुल चिपसेट के साथ Moto Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion को लॉन्च किया है। दोनों ही लेटेस्ट स्मार्टफोन AI फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं। आइए इन दोनों फोन के स्पेक्स और अन्य चीजों के बारे में जान लेते हैं. अल्ट्रा में 144hz रिफ्रेश रेट, 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 360hz टच सैंपलिंग रेट के साथ काम करने वाली 6.7 इंच की pOLED कर्व डिस्प्ले दी गई है।
इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है. फोन में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट लगाया गया है। फोन 12GB+512GB स्टोरेज व 16GB+1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. 125w फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी इसमें मिलती है। फोन में 50w वायरलेस की सुविधा भी दी गई है। फोन एंड्रॉयड 14 के साथ काम करता है। कैमरा- फोन के बैक पैनल पर 50MP का 1/1.3” क्वाड पिक्सल कैमरा लगाया गया है।
जो OIS और ओमनी डायरेक्शनल ऑटो फोकस के साथ काम करने में सक्षम है। इसमें 64MP पेरिस्कोप कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी के लिए कंपनी 50MP का सेंसर दिया है। कलर्स- लेटेस्ट फोन Nordic Wood, Forest Gray और Peach Fuzz कलर ऑप्शन में ग्लोबली लाया गया है। इस फोन को IP68 की रेटिंग भी दी गई है।
भारत में कब होंगे लॉन्च
फिलहाल, मोटोरोला ने भारत में इन दोनों ही फोन के लॉन्च को लेकर कुछ भी अपडेट नहीं दिया है। लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में ये दोनों फोन भारत में भी एंट्री कर सकते हैं।