चुनावी प्रशिक्षण से गायब रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस के बाद किए जाएंगे सस्पेंड, 125 कर्मचारियों ने बताई अपने गैरहाजिर होने की ठोस वजह
चुनावी प्रशिक्षण से गायब रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस के बाद किए जाएंगे सस्पेंड, 125 कर्मचारियों ने बताई अपने गैरहाजिर होने की ठोस वजह
![](https://indiahulchal.com/wp-content/uploads/2023/10/ba65da47-4bf8-4643-a2ce-77479a2cc5ba_1697622944923-780x470.jpg)
भोपाल।जिन कर्मचारियों पर चुनाव पूरा का जिम्मा है वही नदारद हैं। प्रशिक्षण के लिए राजधानी भोपाल में 4 दिन चली चुनावी ट्रेनिंग से कुल 784 अधिकारी-कर्मचारी गायब रहे। ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट कलेक्टर आशीष सिंह ने बुलाई है। गायब रहने वाले कर्मचारियों को पहले नोटिस दिए जाएंगे, फिर सस्पेंड करने की कार्रवाई हो सकती है। गौरतलब मामला यह है कि सिर्फ 125 कर्मचारियों ने ही गैर हाजिर होने की ठोस वजह बताई है।
विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम की ककहरा सीखाने के लिए भोपाल के 7 सेंटरों पर 12, 13, 16 और 17 अक्टूबर को ट्रेनिंग रखी गई थी। इसके लिए कुल 17 हजार 742 अधिकारी-कर्मचारियों को चयन किया गया था, लेकिन कुल 784 कर्मचारियों ने ट्रेनिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वे सेंटरों पर मौजूद ही नहीं रहे।
अनुपस्थित रहे कर्मचारियों की लिस्ट तैयार
प्रशिक्षण से गायब रहे कर्मचारियों की लिस्ट जिला प्रशासन ने तैयार की है, जिसे कलेक्टर सिंह को भेजी जा रही है। कलेक्टर सिंह ने ट्रेनिंग को लेकर स्पष्ट कहा था कि अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर निलंबित करेंगे।
यहां के प्रमुख सेंटरों पर हुई थी ट्रेनिंग
बीएसएसएस हबीबगंज नाका, गांधी मेडिकल कॉलेज, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल टीटी नगर, समन्वय भवन टीटी नगर, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, शहीद भवन एमएलए रेस्ट हाउस और कुक्कुट भवन वैशाली नगर।