पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहे एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका समयसारिणी के अनुसार केन्द्र संचालित करें

पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहे एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका समयसारिणी के अनुसार केन्द्र संचालित करें

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रदीप राय की अध्यक्षता में जनपद पंचायत मुरैना के सभागार में ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’’ योजनान्तर्गत पीसीपीएनडीटी-एक्ट विषय, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम एच.आई.वी., एड्स विषय पर प्रशिक्षण एवं विभागीय समीक्षा सह कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रदीप राय बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षक की विभागीय समीक्षा पर विस्तार से चर्चा करते हुए इस वित्तीय वर्ष की लक्ष्य पूर्ति के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पोषण पुर्नवास केन्द्र (एनआरसी), पोषण ट्रेकर की इस वित्तीय वर्ष की लक्ष्य पूर्ति करें। कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहे एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका समयसारिणी के अनुसार केन्द्र संचालित करें।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत डॉ. श्री धर्मेन्द्र गुप्ता ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पीसीपीएनडीटी-एक्ट पर विस्तृत जानकारी देते हुए समझाईश दी कि “बेटी बचेगी तभी तो बेटी पढ़ेगी” अतः कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में निगरानी रखें एवं इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करें।

एड्स विषय पर डॉक्टर श्री जय तिवारी ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र पर प्रत्येक गर्भवती का एचआईव्ही टेस्ट होना अनिवार्य है, जिससे होने वाले शिशु के एड्स की संभावनओं से बचाया जा सके। इस अवसर पर सीडीपीओ श्री मनीष सिंह, तहसीलदार राजस्व मुरैना, त्रिपाठी (बीईओ) श्री धर्मेन्द्र गुप्ता (डॉक्टर), ए.एन.एम. एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं।

Back to top button