इस दिसंबर में पहली बार 18,500 मेगावाट तक बिजली की डिमांड पहुंचने का अनुमान
इस दिसंबर में पहली बार 18,500 मेगावाट तक बिजली की डिमांड पहुंचने का अनुमान

भोपाल।त्योहारी सीजन और खेती के सीजन एक साथ होने के कारण बिजली की खपत बढ सकती है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में बिजली की डिमांड रिकॉर्ड 18,500 मेगावाट तक पहुंच सकती है। इसमें से 4,500 मेगावाट बिजली की जरूरत ग्रीन एनर्जी से पूरी की जाएगी। प्रदेश में अब तक बिजली की सबसे ज्यादा डिमांड 17,176 मेगावाट पिछले साल 24 दिसंबर को पहुंची थी। बता दें कि रबी सीजन के कारण खेती किसानी के काम में बिजली की ज्यादा जरूरत होती है। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे का कहना है कि बिजली की डिमांड पूरी करने हम तैयार हैं।
डिमांड पूरी करने की तैयारी
* दिन में ग्रीन एनर्जी से 4500 मेगावाट
* नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन से 8000 मेगावाट
* थर्मल, हाइड्रल पावर हाउस से 4100 मेगावॉट
* बाकी अन्य स्रोत से
बीते दस वर्षों में दोगुनी हुई मांग
प्रदेश में पिछले 10 साल में नवंबर दिसंबर में बिजली की डिमांड में दोगुना इजाफा हुआ है। 2013 में इस दौरान बिजली की डिमांड 9749 मेगावाट थी। पिछले साल यह बढ़कर 17170 मेगावाट तक पहुंच गई।