एनपीए को कम कर, नई शाखाएं खोलने का प्रयास होगा: गीता-अनिल गोयल
एनपीए को कम कर, नई शाखाएं खोलने का प्रयास होगा: गीता-अनिल गोयल
मुरैना। मेरा और मेरे संचालक मंडल का प्रथम उद्देश्य होगा की बैंक का एनपीए कम से कम हो और बैंक की शाखाएं बढ़ाई जाएं इस हेतु हमारा संचालक मंडल का पूरा प्रयास रहेगा। उक्त विचार श्रीमती गीता-अल्ली गोयल अध्यक्ष व्यवसायक बैंक ने साधारण सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष, संचालक मंडल, प्रबंधक, व्यापारी एवं भारी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।
बैंक की 48वीं वार्षिक सभा में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। बैंक की रक्षित एवं अन्य निधियां गत वर्ष 3318.97 लाख थी, जिसमें 840.4 लाख की वृद्धि होकर इस वर्ष 4159.81 लाख हो गई है। कार्यशील पूंजीगत वर्ष 25263.84 लाख थी, जिसमें राशि 506.33 लाख की वृद्धि होकर राशि 25770.17 लाख हो गई है। अमानत राशि 16954.56 लाख थी, जिसमें राशि 635.54 लाख की कमी होकर 16319.02 लाख रह गई है। बैंक का प्रशांत पर नेट एनपीए 25 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने रिजर्व बैंक सहकारी बैंक अन्य सहयोगी बैंक, सहकारिता विभाग, सभी सदस्यों एवं सहकारी बैंकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए इसी तरह सहयोग देने की अपेक्षा की गई। प्रारंभ में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्जुन सिंह परिहार ने विषय प्रवर्तन किया तथा सदस्यों की और से लक्ष्मी नारायण गोयल, राकेश शिवहरे, अरविंद भदौरिया एवं लक्ष्मी नारायण हर्षाना ने सवाल जबाव किए और प्रस्ताव भी दिए गए। बैंक के उपाध्यक्ष अतुल गर्ग ने व्यक्त किया कि आप सभी का संचालक मंडल को सहयोग मिला है और इसी तरह सहयोग मिलता रहे सभी से उन्होंने बैंक की प्रगति में सहयोग करने की अपेक्षा करते हुए आये हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।