क्रिस्टल और करण वाही पर ED का शिकंजा, गैरकानूनी ऑनलाइन ट्रेडिंग का मामला

क्रिस्टल और करण वाही पर ED का शिकंजा, गैरकानूनी ऑनलाइन ट्रेडिंग का मामला

टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा और करण वाही पर आरोप है कि पैसे के बदले में इन्होंने ऑनलाइन फोरेक्स ट्रेडिंग एप ओक्टा एफएक्स का प्रचार किया है, जिसके बाद आज ई़डी ने इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया. इस दौरान गैरकानूनी ऑनलाइन विदेशी ट्रेडिंग के मामले में इन कलाकारों से एजेंसी के अधिकारियों ने सवाल-जवाब किए और PMLA के तहत दोनों के बयान दर्ज हुए।

बता दें कि इस केस में ईडी ने 20 अप्रैल को मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली में कई जगह रेड्स की थी इस दौरान ED ने करीब 2.5 करोड़ रुपये के बैंक फंड को फ्रीज किया था, केस से जुड़े डिजिटल एविडेंस और दस्तावेज बरामद किए थे सबसे पहले इस मामले में पुणे पुलिस ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया था जिस पर बाद में ED ने टेकओवर कर PMLA के तहत तफ्तीश शुरू की। आरोप है कि इंटरनेशनल ब्रोकर octaFX ट्रेडिंग एप के जरिये भारत मे गैरकानूनी ऑनलाइन फोरेक्स ट्रेडिंग की जा रही थी इसके लिए RBI से परमिशन नहीं ली गयी थी, इसी वजह से ED ने PMLA के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी।

Octafx ऑनलाइन ट्रेडिंग एप है और इससे जुड़ी वेबसाइट इसकी भारतीय इकाई OctaFX इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मदद से चलाई जा रही थी भारत में ये एप अभी तक 500 करोड़ रुपये की ट्रेडिंग कर चुकी है लोगों को कम पैसा इन्वेस्ट करने पर मोटे मुनाफे का लालच दिया जा रहा था इस गैरकानूनी ट्रेडिंग फोरेक्स एप को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता करन वाही और अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा प्रोमोट कर रहे थे मकसद था कि इस एप को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए और इसमें मोटी रकम इन्वेस्ट करवाए। इतना ही नहीं इस एप को प्रमोट करने के लिए करन वाही और क्रिस्टल डिसूजा ने मोटी रकम भी वसूली थी यही वजह है कि ED ने दोनों के बयान दर्ज किए है।

Back to top button