इंदौर में जाने माने भू माफिया चंपू अजमेरा के यहां ईडी की सुबह से छापेमारी; चार कॉलोनियों में करोड़ों की धोखाधड़ी कर चुका है, फर्जी कागजात भी मिले हैं

इंदौर में जाने माने भू माफिया चंपू अजमेरा के यहां ईडी की सुबह से छापेमारी; चार कॉलोनियों में करोड़ों की धोखाधड़ी कर चुका है, फर्जी कागजात भी मिले हैं

भोपाल।इन दिनों पूरे देश में ईडी सक्रिय है और धोखाधडी करने वालों की ठीक ढंग से पूछ परख्‍ हो रही है।मिली जानकारी के अनुसार मप्र के व्‍यापारी शहर इंदौर के कॉलोनाइजर और बिल्डर चंपू अजमेरा, नीलेश अजमेरा के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह ही छापेमारी की है।ईडी की टीम चंपू के पालीवाल नगर सहित अन्य ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है।

चंपू पर थाना बाणगंगा, लसूड़िया, तेजाजी नगर और तुकोगंज में धोखाधड़ी के दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। चंपू पर बाणगंगा में कालिंदी गोल्ड सिटी, फीनिक्स टाउनशिप, तेजाजी नगर में सैटेलाइट हिल्स काॅलोनी में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने दिसंबर 2019 में उसके घर पर दबिश दी थी। पूछताछ के बाद चंपू की पत्नी योगिता को गिरफ्तार कर लिया गया था, क्योंकि वह चंपू की कंपनी के बोर्ड में शामिल है। पुलिस चंपू के पिता को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

चंपू घर पर नहीं मिला – इस छापेमारी के दौरान चंपू घर पर नहीं मिला था। पुलिस ने कुछ समय बाद प्लॉटधारकों से सेटलमेंट के लिए उज्जैन से इंदौर आते समय उसे गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक कार भी जब्त की गई थी।

Back to top button