आयोग के सख्‍त रवैये के चलते 339 करोड़ 95 लाख रूपये से अधिक की हुई कार्यवाही; नकदी सहित सोना चाँदी, अमूल्य धातु एवं अन्य सामग्रियों की हुई जब्ती

आयोग के सख्‍त रवैये के चलते 339 करोड़ 95 लाख रूपये से अधिक की हुई कार्यवाही; नकदी सहित सोना चाँदी, अमूल्य धातु एवं अन्य सामग्रियों की हुई जब्ती

भोपाल ।प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया शंातिपूर्ण ढंग से संपन्‍न हो गई। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद से प्रदेश में एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा सक्रियतापूर्वक लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से विधानसभा निर्वाचन 2023 संपन्न कराने के लिए गठित निगरानी दलों एफएसटी, एसएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद रुपये, अमूल्य धातु, सोना चांदी, ज्वेलरी सहित अन्य सामग्रियाँ जब्त की जा रही हैं।

सुरक्षा एजेंसिया रहीं सक्रिय –
बता दें कि संयुक्त टीमों द्वारा 9 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक 339 करोड़ 94 लाख 80 हजार 982 रुपये की विभिन्न सामग्रियों की जब्ती की कार्रवाई की गई है। इसमें 40 करोड़ 18 लाख 40 हजार 79 रुपये की नकद राशि, 65 करोड़ 56 लाख 14 हजार 496 रुपये कीमत की 34 लाख 68 हजार 680 लीटर से अधिक अवैध शराब, 17 करोड़ 25 लाख 62 हजार 161 रुपये कीमत के मादक पदार्थ, 92 करोड़ 76 लाख 9 हजार 233 रुपये कीमत की अमूल्य धातु, सोना-चांदी, ज्वेलरी और 124 करोड़ 18 लाख 55 हजार 13 रुपये कीमत की अन्य सामग्रियां जब्त की जा चुकी हैं।

पिछली बार इस प्रकार की रही कार्रवाई –
प्रदेश में वर्ष 2018 के विधानसभा निर्वाचन में (6 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच) आदर्श आचरण संहिता के दौरान 72 करोड़ 93 लाख रुपये की एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा कार्रवाई की गई थी, जबकि इस वर्ष 2023 के विधानसभा निर्वाचन (9 अक्टूबर से 16 नवम्बर के बीच) में 339 करोड़ 94 लाख रुपये से अधिक की जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button