ढोंगी लोगों के झांसे में मत आओ – मल्लिकार्जुन खड़गे

अनूपगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनूपगढ़ में पार्टी प्रत्याशी शिमला नायक के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। खड़गे ने प्रधानमंत्री के पुराने वादों को लेकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री आज कल राजस्थान में चुनावी सभाएं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने पुरानी बातों को दोहराना छोड़ दिया।

खड़गे ने लोगों से कहा- प्रधानमंत्री ने चुनावी वादे किए थे कि विदेशों में जमा कालाधन लाऊंगा और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा। आपके खाते में 15 लाख रुपए आ गए क्या? लोगों ने जब नहीं कहा तो उन्होंने कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री कैसे झूठ बोल सकते हैं। मैं जब उनको कुछ कहता हूं तो वह कहते हैं कि मुझे झूठों का सरदार बोलते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। 10 साल में 20 करोड़ नौकरी मिलनी चाहिए थी, वो कहां है बताओ? मैं झूठ बोल रहा हूं या प्रधानमंत्री। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने और आय दोगुनी करने की बात कही थी, आपकी आय दोगुनी हुई क्या? किसानों को फ्री फर्टिलाइजर देने की बात कही थी, आपको फ्री मिल रहा है क्या? अरे डीएपी नहीं मिलता, यूरिया नहीं मिलता, लेकिन उन्होंने तो बोल दिया।

ये सिम्पैथी लेने के लिए हर जगह कहते हैं कि मैं गरीब हूं। मैं रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था। अरे वो तो ठीक है आप चाय बेचते थे। मेरा बाप मजदूर था, मैं मजदूर का बेटा हूं। ये कहने में मुझे शर्म नहीं आती है। मैं लोगों के हित के लिए काम करने के लिए पॉलिटिक्स में आया हूं, ना कि झूठ बोलने के लिए, ना कि लोगों को अलग करने के लिए। ना डिवाइड करने के लिए। धर्म के नाम से, जाति के नाम से। तुम एक तरफ डिवाइड कर रहे हो। बंटवारा कर रहे हो। दूसरी तरफ बोलते हो हम देश एक कर रहे हैं। कांग्रेस वाले बार-बार तोड़ने की कोशिश करते हैं। कभी राहुल गांधी जी को गालियां देते हो, कभी मुझे, कभी सोनिया गांधी जी को। अरे भाई हमने क्या किया। हुकूमत आप कर रहे हो 10 साल से। साढ़े तेरह साल आपने अहमदाबाद में हुकूमत की। जो इंसान 23-24 साल से सीएम और पीएम बनकर काम कर रहा है वो बोल रहा है मैं गरीब-मैं गरीब हूं। जो ऐसे ढोंगी लोग है, उनके झांसे में मत आओ। ये बड़ा खतरनाक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button