एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करें
एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करें
01 अक्टूबर 2023 मुरैना। जन शिक्षण संस्थान मुरैना द्वारा एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करें गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन संजय बाल उद्यान बस स्टैण्ट परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद श्री उपेन्द्र सिंह सिकरवार और श्री कृष्णा समदरिया (जिला समन्यवक स्किल) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान संजय बाल उद्यान में फैली हुयी गंदगी गीला, सूखा, कचरा को प्रशिक्षणार्थियों एवं जेएसएस स्टाफ द्वारा साफ किया गया। सफाई कार्यक्रम के अन्त में पार्षद उपेन्द्र सिंह सिकरवार एवं कृष्णा समदरिया जी ने स्वच्छता के विषय पर चर्चा करते हुये कहा कि हमारे आस-पास साफ-सफाई रहने से व्यक्ति का मन साफ रहता है और बीमारी से दूर रहते हैं हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम कहीं पर भी गंदगी न करंे और न ही किसी और को करने दें। हमें निरन्तर यह प्रयास करना है कि कोई व्यक्ति कहीं गंदगी करता है तो उसे हमें समझाना है कि वह गंदगी न करें। गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में बताना है और उन्हें साफ सफाई प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम अन्त में कार्यक्रम अधिकारी नवल किशोर जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी, गिर्राज डण्डोतिया, रजत कुशवाह लेखापाल अधिकारी, आशीष कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक चौहान, प्रशिक्षिका श्रीमती वंदना भदौरिया, कु. प्रीती पचौरी, कु. मीनू धौर्य सहित 36 लाभार्थी उपस्थित रहे।