जन जन से मिल रहे डोली तो नीलांशु हेल्लो हाय तक सीमित

चित्रकूट |

मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान होना है , जिसको लेकर राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार चरम पर है मौजूदा कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के लिए आम जन से हेल्लो हाय कर रहे हैं , वहीँ दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी के युवा और जुझारू उम्मीदवार सुभाष शर्मा डोली क्षेत्र में घर घर जा कर लोगों से सीधा संपर्क कर रहे हैं , जन संपर्क करने कि उनकी शैली औरों से जुदा है, वे किसी मतदाता का हाथ जोड़कर तो किसी को गले लगाकर अपने पक्ष  में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं | डोली कि यह शैली आम मतदाताओं के मन में गहरी छाप छोड़ रहा है , यही कारन है कि क्षेत्र के मतदाता डोली में अपना  बेटा अपना भाई अपना सहयोगी और सेवक के रूप में देख प रहा है , ऐसे में यह कहना कि क्षेत्र में अन्य उम्मीदवारों कि तुलना में डोली कि व्यवहार कुशलता औरों पर भारी पड़ रही है , इन तमाम प्रयासों के बाद क्षेत्र में जाने पर यह पता लगता है कि मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग बहुत खामोश है , बहुत तमाम प्रयासों के बाद भी जो हाथ लगता है वो लगभग मिलीजुली प्रतिक्रिया होती है , ऐसे में मतदाताओं का स्पष्ट रुझान जन लेना एक बड़ी चुनौती है | मजदूर और गरीब लोगों से बातचीत करने पर एक बात निकल कर सामने आती है कि चित्रकूट का मतदाता त्रिकोणीय मुकाबले में उलझा हुआ है , बीते वर्षों के रिकॉर्ड को गौर करें तो चित्रकूट में एक वर्ग ऐसा भी है जो मौजूदा हालातों में बदलाव चाह रहा है | भाजपा की ओर से बीते वर्ष 2018  में चुनाव हार चुके सुरेन्द्र सिंह गहरवार को फिर से अजमाने के लिए टिकेट दिया है |

ऐसा है क्षेत्र का समीकरण

चित्रकूट विधानसभा में ब्राम्हण मतदाता निर्णायक स्थिति में है जानकारी के अनुसार ब्राम्हण मतदाता लगभग 70 हज़ार , आदिवासी और दलित मतदाता भी लगभग 70 हज़ार ही हैं सबसे कम संख्या राजपूत मतदाताओं की है | बीते वर्षों का रिकॉर्ड देखें तो बी एस पी का कोर वोट बैंक 28 हज़ार है जिसमे 24 हज़ार बीते वर्ष उम्मीदवार को मिला था , राजनीतिक समीकरण ऐसा है कि मझगवां से पूर्व वोट बैंक का आधारशिला तैयार होती है और पश्चिम दिशा के वोट निर्णायक होते हैं , यही कारण है कि हर उम्मीदवार मझगवां से पश्चिम के मतदाताओं पर अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए अनेक प्रकार के हथकंडो का उपयोग करता है | कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि लम्बे समय तक भगवान राम कि तपोभूमि रही चित्रकूट को वही उम्मीदवार स्वीकार होगा जो तपस्या के साथ सेवा भावी होगा |

प्रमुख उम्मीदवार –

भाजपा से सुरेन्द्र सिंह गहरवार

बीएसपी से सुभाष शर्मा डोली

कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी

सपा से संजय सिंह कछवाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button