चुनाव के समय जेब में ना रखे इतना कैश, पकड़े जाने पर हो जाएगी मुश्किल
चुनाव के समय जेब में ना रखे इतना कैश, पकड़े जाने पर हो जाएगी मुश्किल

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है जेब में लिमिट से अधिक कैश लेकर चलना भारी पड़ सकता है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 50 हजार से अधिक कैश लेकर चले तो हिसाब देना होगा। सड़क पर जांच टीम चेकिंग कर रही है। पकड़े जाने पर बताना होगा इतने पैसे कहां से मिले। दस्तावेज न दिखाने पर आचार संहिता के प्रावधानों के तहत नकदी जब्त कर ली जाएगी।
लोकसभा चुनाव में मशरक से गुजर रही छपरा-मशरक एसएच 90 पर महाराणा प्रताप चौंक और एनएच 227 ए राम जानकी पथ पर बंसोही पुलिस चेकपोस्ट व लखनपुर गोलंबर पर विशेष टीमें निगरानी के लिए लगाई गई है, जो आने-जाने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों की चेकिंग समेत रुपये लाने-ले जाने की भी चेकिंग कर रही है. 50 हजार या इससे अधिक नकदी लेकर चल रहे हैं तो आपको यह बताना होगा कि यह राशि कहां से मिली। बैंक से निकाले हैं या फिर किसने दी है।
इसके दस्तावेज न दिखाने पर टीम आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के तहत नकदी जब्त कर लेगी. सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मशरक प्रखंड क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक और सिवान तथा सारण के बोर्डर पर बंसोही व सारण तथा गोपालगंज के सीमा पर लखनपुर गोलंबर पर विशेष चेकिंग अभियान के लिए टीमें लगाई गई है, जो लगातार कार्य कर रही। वही उनके द्वारा इलाके का भी निरीक्षण किया जा रहा है।
मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में सड़क दुघर्टना में घायल तीन लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।
घायलों में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी गांव निवासी धर्मनाथ साह की 23 वर्षीय पत्नी शिल्पी कुमारी, किशनाथ साह की 50 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी जो राजापट्टी के पास बाइक दुर्घटना में घायल हो गए । वहीं पचखंडा गांव में सड़क दुघर्टना में मनदेव राय के 45 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार राय घायल हो गए।