दिव्यांग सेवा नारायण सेवा के समान – जिला पंचायत अध्यक्ष

दिव्यांग सेवा नारायण सेवा के समान - जिला पंचायत अध्यक्ष

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के मागर्दर्शन में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र मुरैना में केन्द्रीय मंत्री द्वारा वर्चुअल वेवकास्ट के माध्यम से उद्घाटन किया। जिसमें मध्यप्रदेश से मुरैना जिले का भी चयन कर उद्घाटन में शामिल किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर ने मां सरस्वती जी की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग की सेवा नारायण सेवा के समान होती है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्रीमति वंदना जैन ने कार्यक्रम के बारे विस्तार से बताया। मौके पर एडिप योजना के अंतर्गत 7;50 लाख रूपये के सहायक उपकरण ट्राई साइकिल, व्हील चेयर सीपी चेयर, कान की मशीन दिव्यांगजनो को वितरण किए गए।

Back to top button