संभाग आयुक्त श्री झा ने भिंड के स्ट्रांग रूम और आईटीआई परिसर का निरीक्षण किया
संभाग आयुक्त श्री झा ने भिंड के स्ट्रांग रूम और आईटीआई परिसर का निरीक्षण किया
संभाग आयुक्त चंबल संभाग श्री संजीव कुमार झा ने सोमवार को भिंड जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मतगणना कक्षों का भी निरीक्षण किया। संभाग आयुक्त श्री झा ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि गर्मी के सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रिक वायरिंग को व्यवस्थित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी किसी प्रकार का कोई फॉल्ट न हो और गर्मी के कारण तारों की गर्मी से किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होने की संभावना न हो।
इस संबंध में कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव बताया कि सभी वायरिंग अंडरग्राउंड से इसके अतिरिक्त भी पीडब्ल्यूडी के ईएंडएम विभाग से इसकी जांच कर ली जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश गोमें, अपर कलेक्टर श्री पांडे, एसडीएम और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। संभाग आयुक्त श्री संजीव झा पदभार ग्रहण करने के बाद प्रथम बार भिंड आए।
इस दौरान कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों ने उनका गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। चर्चा के दौरान उन्होंने भिंड जिले की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत आईटीआई परिसर स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। मतगणना स्थल पर बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्षों का भी निरीक्षण किया और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।