संभागायुक्त ने एमएलबी कॉलेज में स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्षों का भी लिया जायजा

ग्वालियर। मतदान सामग्री वितरण और मतदान के बाद सामग्री संकलन में मतदान दलों की सुविधा का ध्यान रखें। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराएँ। यह निर्देश संभाग आयुक्त  दीपक सिहं ने संबंधित अधिकारियों को दिए। संभाग आयुक्त श्री सिंह ने सोमवार को एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतदान सामग्री वितरण व संकलन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के ईवीएम स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम से गणना कक्षों में ईवीएम पहुँचाने के लिये बनाए जाने वाले कोरीडोर, गणना एजेंट व मतगणना अधिकारियों के प्रवेश की व्यवस्था भी देखी।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त  हर्ष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार एवं रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर   अतुल सिंह, ग्वालियर पूर्व  विनोद सिंह, भितरवार  डी एन सिंह व रिटर्निंग अधिकारी डबरा (अजा) मुनीष सिकरवार सहित मतदान सामग्री वितरण व संकलन की व्यवस्था से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।

संभाग आयुक्त  सिंह एमएलबी कॉलेज में मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति स्थल का जायजा लेने के बाद लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित मिसहिल स्कूल में बनाए गए मॉडल मतदान केन्द्र देखने पहुँचे। मॉडल मतदान केन्द्र में मतदाताओं का रेड कार्पेट वैलकम तो होगा ही, साथ ही उनके बैठने के लिये कुर्सियों सहित सुसज्जित स्थल बनाया जा रहा है। मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार से लेकर सम्पूर्ण परिसर की सजावट भी की जायेगी।

मतदान सामग्री वितरण एवं संकलन के समय मतदान दलों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिये मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान दलों को चुनावी सामग्रियों की किट के साथ एक वैलकम किट भी उपलब्ध कराई जायेगी, जो पहले से ही निर्धारित वाहन में रख दी जायेगी। इस किट में स्नैक्स व प्राथमिक उपचार की दवाईयाँ रखी होंगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button