जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मुरैना ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मुरैना ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया

मुरैना |सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर भारतीय सेनाओं के सर्वोच्च बलिदान एवं कर्तव्यनिष्ठा के स्मरण में 07 दिसम्बर के दिन हर वर्ष सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। झण्डा दिवस का उद्देश्य हमारे देश में एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने के लिये भारतीय सेनाओं द्वारा दिये गये सर्वोपरि योगदान के लिये सैनिकों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित करना है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में हम युद्ध में शहीद हुये सैनिकों के परिवारों और घायल सैनिकों की सहायता कें लिये धन राशि एकत्र करते हैं, यह राशि कर मुक्त हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मुरैना एवं समस्त स्टाफ के साथ कलेक्टर कार्यालय एवं समस्त विभाग तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। 07 दिसम्बर 2023 से 06 दिसम्बर 2024 तक एकत्रित धन राशि से सैनिकों के आश्रितों और उनके परिवारों की मदद की जाती है।