जनपद मुख्यालयों पर जिला पंचायत के सीईओ करेंगे समीक्षा बैठक
जनपद मुख्यालयों पर जिला पंचायत के सीईओ करेंगे समीक्षा बैठक
मुरैना 04 सितम्बर 2023/जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने समस्त जनपद मुख्यालयों पर समीक्षा बैठक करने के लिये कैलेण्डर जारी किया है। कैलेण्डर के मुताबिक बैठकों में ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर समीक्षा करेंगे। मनरेगा, ग्रामीण आवास, सीएम हेल्पलाइन, स्वच्छ भारत मिशन, वाटरशेड, आयुष्मान कार्ड, पंचायत कर नल-जल योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, मध्यान्ह भोजन आदि की समीक्षा की जायेगी।
जानकारी के अनुसार 13 सितम्बर बुधवार को प्रातः 10 बजे पोरसा, दोपहर 1 बजे अम्बाह, अपरान्ह 4 बजे मुरैना समीक्षा बैठक की जायेगी।
इसी प्रकार 14 सितम्बर गुरूवार को दोपहर 3 बजे जौरा में बैठक होगी, 20 सितम्बर बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे पहाडगढ़, दोपहर 2 बजे कैलारस बैठक होगी। 21 सितम्बर गुरूवार 21 सितम्बर गुरूवार को अपरान्ह 3 बजे सबलगढ़ जनपद पंचायत के सभागार में बैठक होगी। बैठक में ग्राम पंचायतवा, योजनावार, उपयंत्रीवार समीक्षा की जायेगी। संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव, जीआरएस के साथ-साथ जनपद स्टाफ, जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी, ईआरईएस, खण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारी, पीएचई, श्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, कृषि, खाद्य, उद्यान, मत्स्य आदि जानकारी सहित उपस्थित रहेंगे।