जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में एसडीओपी पुलिस ने बताया कि 31 दिसम्बर 2023 की स्थिति में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत पुलिस में पंजीबद्ध अपराध लंबित प्रकरण अनुसूचित जाति के 52 और अनुसूचित जनजाति के 2 पाये गये।
समीक्षा अवधि में पुलिस द्वारा पंजीबद्ध किये गये प्रकरण अनुसूचित जाति 22 और अनुसूचित जनजाति शून्य पाये गये। जिनमें से पुलिस द्वारा पंजीबद्ध किये गये कुल प्रकरण अनुसूचित जाति के 74 और अनुसूचित जनजाति के 2 इस प्रकार समीक्षा अवधि के अंत में पुलिस में लंबित प्रकरण 66 है।
इसी प्रकार 31 दिसम्बर 2023 को राहत प्रकरण तैयार करने हेतु कुल 64 आवेदन अनुसूचित जाति के 2 आवेदन अनुसूचित जनजाति के है। राहत स्वीकृति हेतु प्रेषित प्रकरण अनुसूचित जाति के 85 है। अनुसूचित जाति के 86 प्रकरण है, इन पर 115 लाख आवंटन के अभाव में लंबित है। बैठक में हत्या, हत्या का प्रयास, बलासंघ, आगजनी, अन्य अपराध कुल 86 है। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि 2 वर्ष के ऊपर के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें।