जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी

लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा होने के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से रूबरू होकर कहा है कि लोकसभा निर्वाचन में प्रेस मीडिया का सहयोग अपेक्षित रहेगा। इसके लिये प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समय-समय पर मैसेज लिखकर संदेश देंगे, तो मैं उस पर अमल जरूर करूंगा। लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हों, इसके लिये आवश्यक निर्देश सभी अधिकारियों को दिये जा चुके है।

प्रेस मीडिया समन्वयक बनाकर प्रशासन का सहयोग करें। कलेक्टर ने कहा कि संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाही 24 घंटे शासकीय कार्यालयों में की जानी है, 48 धंटे के अंदर पब्लिक प्रोपट्री पर और 72 घंटे में निजी पर कार्रवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत 1705 मतदान केन्द्र है, जिनमें 4 मतदान बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। इस प्रकार कुल 1709 मतदान केन्द्र बनाये गये है। कलेक्टर ने कहा कि 180 वल्नरेवल क्षेत्र और 694 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किये है।

पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव को देखते हुये जिले में अवैध शराब के विरूद्ध फैक्ट्रियों पर कार्यवाही की जा रही है। जिले में स्टेट बोर्डर अटार, उसेदघाट और अल्लावेली लगते है, इन बॉर्डरों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जा रहें है। अटारघाट पर सीसीटीव्ही कैमरे शीघ्र लगाये जा रहें है। इन बॉर्डरों पर सख्त निगरानी की जायेगी, इसके लिये टीमें गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का निष्पक्षता से पालन हो, पुलिस कंट्रॉल रूम 07532-233700 या 1049101040 पर भी वाट्सएप के द्वारा जानकारी दे सकते है।

Back to top button