जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च

जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च

लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो, इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना और पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने मुरैना शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द ठाकुर, कुशवाह सहित एक सैकड़ा पुलिस बल मौजूद था।

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये आचार संहिता घोषित की गई है। उसी तारतम्य में चुनाव सफल तरीके से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस और प्रशासन ने शहर की एमएस रोड़, पुल तिराह, सदर बाजार, स्टेशन रोड़, महादेव नाका, शंकर बाजार, गोपीनाथ की पुलिया, शिक्षानगर, जीवाजीगंज होते हुये फ्लैग मार्च शहीद संग्रहालय पर पहुंचा। जहां मीडिया को विस्तार से अवगत कराया। चुनाव में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये शहर में शांति बने एवं आम मतदाता निर्भिक होकर मतदान करने के लिये पहुंचें।

पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिये यह फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुये निकाला गया है। लोग आदर्श आचरण संहिता का पालन करें और लोगों में संदेश पहुंचाने के लिये लोग निर्भीक होकर आगामी चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करें। इसके लिये फ्लैग मार्च पुलिस प्रशासन से निकाला है। फ्लैग मार्च में लगभग 100 वाहन भी चल रहे थे।

तहसील स्तर पर भी अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च
लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये सबलगढ़, कैलारस, जौरा, अम्बाह और पोरसा में भी अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें लोगों को संदेश दिया कि मतदान निर्भीक होकर करें। किसी के दबाव में आकर मतदान न करें।

Back to top button