जिला शिक्षा अधिकारी ने युवाओं को किया मतदान के लिये प्रेरित एवं दिलाई शपथ

जिला शिक्षा अधिकारी ने युवाओं को किया मतदान के लिये प्रेरित एवं दिलाई शपथ

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत शासकीय जिला पुस्तकालय जीवाजी गंज मुरैना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक ने उपस्थित सभी युवाओं एवं छात्रों से कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व के अंतर्गत मुरैना में 7 मई को वोट डाले।

निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्येक मतदाता को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस काम में युवाओं, विद्यार्थियों को परिवार एवं वार्ड एवं ग्राम में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर अपनी सहभागिता करे। मतदान करके अपने कर्तव्य का पालन करें। जिला शिक्षा अधिकारी ने युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री शिवराज शर्मा, पुस्तकालय प्रभारी श्री संतोष शर्मा उपस्थित थे।

Back to top button