’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के संबंध में जिला सीईओ ने कृषि विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

बैठक में विलंब से उपस्थित होने पर 13 अधिकारियों का 7-7 दिन और 2 अधिकारियों का 3-3 दिन का वेतन काटने के निर्देश

मुरैना 13 दिसम्बर 2023/मुरैना जिले की 6 विधानसभाओं में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ 16 दिसम्बर से 26 जनवरी 2024 तक भ्रमण करेगी। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान कृषि विभाग के एसएडीओ, आरएईओ, आरएचईओ, उद्यान, आत्मा विभाग के अधिकारी फील्ड में रहेंगे। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में कृषि विभाग द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव, स्वेल हेल्थ कार्ड, प्राकृतिक खेती एवं उन्नत कृषि तथा अवार्ड के संबंध में अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिये गये है। निर्देशों के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने समस्त कृषि विभाग के अधिकारियों की जिला पंचायत के सभागार में बैठक ली। बैठक में 15 अधिकारी विलंब से उपस्थित हुये। जिला सीईओ ने 13 अधिकारियों को 7-7 दिन और 2 अधिकारियों का 3-3 दिवस का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। इसके साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गये है।

बैठक में विलंब से आने वाले आरएईओ मुरैना दामोदर जाटव, हाकिम सिंह रामपुरे, जौरा के मनोज शुक्ला, विजय माहौरिया, आरपीएस गुर्जर, अम्बाह के सियाराम शर्मा, पोरसा के सुदीप बिलगैया, कैलारस के एमडी गौर, अशोक कुमार डंडोतिया, उद्यानिकी विभाग के आरएचईओ अनिल गर्ग, जौरा की एटीएम श्रीमती राजकुमारी शर्मा, कैलारस की एटीएम श्रीमती रेखा शर्मा और जयदीप भदौरिया का 7-7 दिन का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। इसी प्रकार मुरैना के आरईओ हेमेन्द्र यादव और जौरा के केदार यादव का 3-3 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है। जिला सीईओ ने सभी को निर्देश दिये कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान लापरवाही करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button