जिला सीईओ डॉ. गढ़पाले ने समस्त योजनाओं और पीएम जन-मन योजना की समीक्षा की
जिला सीईओ डॉ. गढ़पाले ने समस्त योजनाओं और पीएम जन-मन योजना की समीक्षा की
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में समस्त योजनाओं एवं सहयोगी विभागों के समन्वय में किये गये कार्यो तथा पर विशेष पीएम जन-मन योजना की समीक्षा की। सीईओ डॉ. गढ़पाले ने मतदान केन्द्रों की समीक्षा के लिये समस्त जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधायें अभी से सुनिश्चित की जायें। मतदान केन्द्रों पर क्या-क्या कार्य किये जाने है, उसकी लिस्टिंग भी बनाई जाये।
जिला सीईओ ने कहा कि मुरैना विकासखण्ड के ग्राम धनेला के मॉडल अनुसार अगले लक्ष्य में जनपद जौरा को सेचुरेशन करना है। जनपद सीईओ कैलेण्डर के अनुसार स्वीप की गतिविधियां भी संचालित करें, ताकि मतदान का प्रतिशत अच्छा हो सके। बैठक में जिला सीईओ ने पंचायतों में आवास की मॉनीटरिंग की, जिसमें लापरवाही बरतने वाले सब इंजीनियरों को अटैच करने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रधानमंत्री जन-मन योजना के आवास लक्ष्य में लापरवाही के लिए सब इंजीनियर जौरा ब्रजेश आर्य का प्रभार हटाने के निर्देश दिये। वहीं पहाड़गढ़ जनपद के सब इंजीनियर को भी अटैच करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन निराकरण करने के 17 मार्च तक ग्रेड के लिए लक्ष्य दिये है।