एनआई ए की कार्रवाई पर दिग्विजय सिंह ने किया विरोध

भोपाल। एनआईए की कार्रवाई पर राजनेता बाज नहीं आ रहे । ताजा मामला मप्र के पूर्व सीएम दिग्‍गी के बयान को लेकर है। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी को देश के कई राज्यों में पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया यानी पीएफआई के ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाई करते हुए देखा जा रहा है। बीते दिन एजेंसी ने 6 राज्यों के अलग-अलग शहरों में कई जगहों पर रेड डाली। मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों में हुई इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर भी जारी है।
दिग्विजय ने खड़े किए सवाल
बुधवार को उज्जैन में साधु संतों द्वारा गौ माता की रक्षा के लिए एक यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए थे। यहां पर उन्हें एनआईए की कार्रवाई और इजराइल-फिलिस्तान के बीच चल रहे विवाद पर बात करते हुए देखा गया। उन्होंने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि अब तक की गई कार्रवाई के 97% मामले झूठे हैं। अब उनके बयान पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।
आशीष बोले कांग्रेस को इतना प्रेम आतंकियों से क्‍यो
पूर्व सीएम दिग्विजय के बयान पर पलटवार करते हुए आशीष अग्रवाल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि “जिस पीएफआई ने देश में आतंकी गतिविधियां फैलाई है, कांग्रेस अगर उसे हाथ मिलाती है तो जनता उनकी धुलाई करेगी।” उन्होंने कहा कि “यह कांग्रेस का आतंकप्रेमी इकोसिस्टम है जो देश में पीएफआई को प्रेम दिखा रहा है और विदेश में हमास से हमदर्दी जता रहा है।” आगे उन्होंने कहा कि “दिग्विजय सिंह के बोल हैं कि पीएफआई पर किए गए 97% छापे झूठे पाए गए हैं, तो उन्हें ऐसी कौन सी नई आतंकी जांच एजेंसी मिल गई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button