कोरोना काल में सोता नहीं था – पीएम मोदी
पीलीबंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान में चुनावी दौरा जारी है। पाली के जाडन और पीलीबंगा में सभा को संबोधित कर मोदी ने कहा कि राजस्थान में महिला अत्याचार बढ़ा है और यहां के मुख्यमंत्री सर्टिफिकेट देते हैं कि वे फर्जी शिकायत दर्ज करवाती हैं। यह महिलाओं का अपमान है। नशे की तस्करी को कांग्रेस बढ़ावा दे रही है। हम तस्करों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे कि लोग देखकर कांप जाएंगे। मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आपके मोबाइल का बिल भी कम कर दिया है। डेटा की 2014 से पहले की कीमत होती तो आज आप जितना डेटा खर्च कर रहे हैं तो आपको एक मोबाइल पर कम से कम 5 हजार रुपए अधिक खर्च करने पड़ते। एक परिवार में कम से कम 4 मोबाइल होते हैं, मोदी ने यह खर्चा बचाया है। मोदी शाम को बीकानेर में रोड भी करेंगे।
कोरोना काल में जो हुआ सबने देखा। मौत मंडरा रही थी, लेकिन मैं सोता नहीं था। मैंने तय किया था कि 80 करोड़ देशवासियों के घर का चूल्हा बुझने नहीं दूंगा। गरीब को भूखा सोने नहीं दूंगा। मां की आंख में आंसू आने नहीं दूंगा। देशवासियों ने जो टैक्स दिया, उसे हमने पास नहीं रखा बल्कि गरीबों की थाली के लिए दे दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं है। कांग्रेस के लिए परिवारवाद ही सब कुछ है। उसके पास तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं है। दंगाईयों और आतंकियों के हौसले बुलंद हो गए। पीएम ने कहा कि मैं एक गारंटी देता हूं कि जिसने गरीब को लूटा है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। राजस्थान में भी गरीब को लूटने वाले लोग जेल में दिन गिनेंगे। ईमानदारी से टैक्स भरने वाले का पैसा 2014 में घोटालों में लूट लिया जाता था। राजस्थान में बीते 5 सालों में क्या हुआ, इसकी पूरी कहानी लाल डायरी में लिखी है। डायरी लाल है, कारनामे काले हैं। इन दिनों लूट के जो लॉकर खुल रहे हैं, उसमें नोटों के ढेर निकल रहे हैं। यह कांग्रेस का पाप सामने ला रहा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार महंगा पेट्रोल बेचकर कट की कंपनी चलाती है। मैं गारंटी देता हूं कि 3 दिसंबर के बाद भाजपा सरकार बनेगी तो पेट्रोल-डीजल के रेट की समीक्षा की जाएगी। गरीब, मध्यमवर्ग के लोगों के हित में निर्णय लिया जाएगा। पड़ोसी राज्यों में भाजपा सरकारें सस्ती दरों पर पेट्रोल बेच रही हैं। राजस्थान में 12 से 13 रुपए लीटर ज्यादा वसूल रही है, ये माल किसके लिए चोरी कर रहे हैं जादूगर। जब भी पेट्रोल भराएं तो याद रखें कि इसमें कांग्रेस की लूट का भी हिस्सा है।