जन मन कार्यक्रम में संवाद : शिवपुरी की ललिता ने मोदी से गिनाए योजनाओं के नाम; पीएम मोदी ने कहा कि आप सुपर फास्ट बोलती हैं, सीधे हितग्राही से हो रही बात
जन मन कार्यक्रम में संवाद : शिवपुरी की ललिता ने मोदी से गिनाए योजनाओं के नाम; पीएम मोदी ने कहा कि आप सुपर फास्ट बोलती हैं, सीधे हितग्राही से हो रही बात
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जनमन अभियान के तहत अलग-अलग राज्यों की महिलाओं से सीध्े संवाद किया ।शिवपुरी के हातोद गांव की ललिता सहरिया आदिवासी से पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से बात की। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने को लेकर सवाल किया।
ललिता ने कहा- बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है। बच्चों को ड्रेस मिली। मेरे शीतला माता स्व-सहायता समूह को भी सरकारी योजना का लाभ मिला है। पीएम ने कहा, आप सुपर फास्ट बोलते जा रही हैं। इतना तो हम भी नहीं बोल सकते। आज आपके पक्के घर का सपना पूरा होने जा रहा है।
आपको बधाई पहली किस्त भी मिलने वाली है। इस पर ललिता ने कहा- आपका धन्यवाद जो आपने हमारे बारे में सोचा। पीएम ने पूछा कि आपको पीएम आवास योजना के बारे में कैसे पता चला।पीएम के इस सवाल पर ललिता ने कहा- मेरे घर में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली बहना, हमारे यहां नल-जल योजना आदि का लाभ मिला है। आज आपसे बात करके खुश हूं। मोदी बोले- मुझे भी अच्छा लगा और मैं आपसे बात करके प्रभावित हो गया।
ब्याहकर आई तब पापा ने कहा था पक्का मकान बनेगा
विद्या आदिवासी ने पीएम मोदी से कहा, वैष्णो देवी मैया का समूह चलाती हूं। आपकी योजनाओं का लाभ हमारे बच्चों को मिला है। उसने अपनी बहुत पुरानी बात बताते हुये कहा कि जब ब्याह होकर आई थी तो यहां टपरी ही टपरी थी। मैंने पापा से कहा था तुमने कहां पटक दिया। ये जंगल में क्यों डाल दिया मुझे।
पापा विदा कराने आए तो कहा कि बेटा तुम्हारा भी पक्का घर बनेगा। आपके घर भी नल आएगा। विद्या ने गांव का मॉडल दिखाते हुए कहा- अब हमारा गांव सुंदर है। पक्की सड़क है।
अब गांव में नल-जल योजना आएगी घर-घर पानी आएगा। बड़ी बैठक है, जिसमें हम गणपति बप्पा बैठाते हैं। सर, पहले यहां एम्बुलेंस नहीं आती थी। अब एक फोन करने पर एम्बुलेंस आ जाती है। महिला और मरीजों को सीपरी अस्पताल ले जाते हैं।
पीएम-जनमन क्या है
पीएम-जनमन की शुरुआत 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर अंतिम छोर पर मौजूद अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के अंत्योदय के विजन की दिशा में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए किया गया था।
लगभग 24,000 करोड़ रुपए के बजट के साथ पीएम-जनमन, 9 मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करके शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच स्थापित करके पीवीटीजी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार लाना है।