भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-50 के ईश्वर नगर में ध्रुवनारायण सिंह ने किया जनसंपर्क
![](https://indiahulchal.com/wp-content/uploads/2023/10/1-5-780x470.jpeg)
जनसंपर्क में ध्रुवनारायण ने का विधानसभा को पुरानी 2013 जैसी विकसीत विधानसभा बनाऊंगा
भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओँ को जन जन तक अपनी विधानसभा में पहुँचाउगा
भोपाल।भारतीय जनता पार्टी मध्य विधानसभा क्षेत्र में आज शाहपुरा मंडल के अंतर्गत वार्ड-50 में ई-8 ईश्वर नगर गेट से जनसंपर्क प्रारंभ हुआ जो इस प्रकार है।करतार सिंह तोमर के घर से, नकुल तोमर की गली, प्रदीप सिंह राजपूत की गली,जयबंती राजपूत की गली,लक्ष्मी राजपूत की गली,पवन सिंह राजपूत की गली,खिलावन सिंह राजपूत की गली,डीलम सिंह राजपूत सुरेंद्र सिंह राजपूत की गली,मोहित सिंह राजपूत की गली,विजय सिंह राजपूत की गली,रूप सिंह तोमर की गली,गणेश यादव की गली,तुषार मगरदे की गली,महेंद्र सिंह तोमर नागेंद्र सिंह पप्पू कटियार की गली,निम्मी पवार की गली,आई टाईप, कालका तिराहा गुलमोहर में जनसंपर्क का समापन हुआ। जनसंपर्क में भाजपा के वरिष्ठ नेता भोपाल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सुनील पांडेय,वरिष्ठ नेता श्यामसुंदर श्रीवास्तव,करतार सिंह तोमर,क्षेत्रीय पार्षद एमआईसी सदस्य सुषमा बवीसा, वार्ड-49 के पार्षद जोन अध्यक्ष बाबुलाल यादव,राजू सिंह राजपूत, भाजपा शाहपुरा मंडल अध्यक्ष उत्कर्ष नायक, वार्ड-50 पालक विजय सिंह राजपूत,संयोजक शैला गोड़ सहित भाजपा के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।